जालंधर (पंजाब जागरण): जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों के चलते अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन सख्त नजर होती हुई दिखाई दे रही है। आए दिन नशा तस्करों, लूटपाट, चोरियां व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर पुलिस सख्त हो चुकी है। लेकिन पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध सट्टे के कारोबार को बढ़ावा मिल चुका है। शहर में कई अवैध लॉटरी की दुकाने खुल चुकी है और कई अवैध सट्टा व्यापारी तो बिना दुकाने खुले ही अपने गैर कानूनी सट्टे को मोबाइल के जरिए ही बढ़ावा दे रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि कुछ महीने पहले ही पुलिस सख्ती के चलते जालंधर शहर में चल रही अवैध लॉटरी की दुकाने बंद करवा दी गई थी लेकिन सिर्फ 15 दिन दुकाने बंद रहने के बाद ही दुकाने फिर से खुल गई और सट्टा माफिया अपने काम को फिर से बढ़ावा देने में सफल हो गई है और इस समय जालंधर शहर व देहाती में अवैध लॉटरी की दुकाने खुल चुकी है। अब पुलिस प्रशासन के लिए एक सवालिया निशान ये बनता जा रहा है कि क्या पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खुली हुई अवैध सट्टे की दुकाने किस तरह खुल सकती है या पुलिस प्रशासन पर कोई राजनीतिक प्रैशर होने की वजह से कोई भी इन अवैध सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि सट्टा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए जालंधर शहर में शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के पास नहर के साथ पड़ते काले शीशे के दुकानें में ‘म’ नाम का शख्स इन अवैध सट्टे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है। मिली जानकारी से पता चला है कि ये ‘म’ शख्स जालंधर शहर में ओर भी खुली अवैध सट्टे की दुकाने में अपना हिस्सा डालकर सट्टे के कारोबार से काफी संपत्ति बना चुका है। इस शख्स ने अपनी दुकान में नेपाल, मुम्बई, फरीदाबाद,न्यू फरीदाबाद, गाजियाबाद, गल्ली, देशावर जैसी गैर अवैध लॉटरी खोली हुई है जिससे यह भोले-भाले लोगों को लालच देकर अवैध लॉटरी के कारोबार से लूट रहा है। यह शख्स अपनी दुकान में अवैध सट्टे के साथ-साथ जुआ भी खिलाता है। हैरानी की बात ये है कि क्या संबंधित एरिया में लगते पुलिस थाने को इसके बारे में कुछ नहीं पता है।
ऐसा ही एक मामला देहाती में देखने को मिला है जालंधर में लॉ एंड आर्डर की धज्जियां उड़ाने वाले अवैध सट्टा लॉटरी माफिया इस समय अवैध सट्टे की दुकाने खुल कर सरेआम अपने अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस प्रशासन इन पर नकेल कसने में कहीं न कहीं सुस्त नजर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि शहर के इलावा इन माफिया ने गांवों में भी अपनी अवैध सट्टा लॉटरी की जड़े फैला दी हुई है। आसानी से गांवों में दुकाने मिल जाती है और दुकान के मालिक किराए के चक्कर में अपनी दुकाने इन अवैध लॉटरी वालों को दे देते हैं। मिली जानकारी से पता चला है कि जंडू सिंघा, भोगपुर, काला बकरा, कबूलपूर और चिगट्टी चौंक के पास किसी विक्की नाम के शख्स ने ये अवैध दुकाने खोली हुई हैं। इन चल रही अवैध दुकानों में नेपाल, मुम्बई, फरीदाबाद, न्यू फरीदाबाद, गाजियाबाद इत्यादि अवैध लॉटरी का कारोबार हो रहा है और भोले-भाले लोगों को 95 गुणा का लालच देकर लूटा जा रहा है। रोजाना इन दुकानों से लाखों रुपए की सेल ये विक्की नाम का शख्स इकट्टठी कर रहा है।
सूत्रों से पता चला है कि डिवीजन नम्बर 2 में पड़ते एरिया के आस-पास का रहने वाला ये शख्स पहले भी काफी बार जेल जा चुका है और किसी राजनीतिक कार्यकत्ता की शह से सारे अवैध कामों को अंजाम दे रहा है जिसमें न तो इसकी आंखों में पुलिस प्रशासन का डर दिख रहा है। लॉटरी के काम में आने से पहले ये शख्स किसी तेल बाजार में 10-12 हजार की नौकरी करता था लेकिन मेहनत का पैसा अमीर बनने की चाह के आगे फीका पड़ गया वहां पर भी तेल व्यापारी ने इसके खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया था।