अब प्रोग्रामों में सस्ता डी.जे. लगवाकर जालंधर शहर की जनता करें अपना पैसों का बचत
जालंधर (पंजाब जागरण): जालंधर में Manan Musical Group ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किसी भी तरह के प्रोग्रामों के लिए सिर्फ 1 हजार रुपए में डी.जे. लगाने की आफर रखी है। Manan Musical Group के मालिक नन्नू पंडित से जब इतने सस्ते डी.जी. लगाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह ऑफर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रखी गई है। जो डी.जे. 10 हजार में प्रोग्रामों में लगाया जाता है वो मात्र 1हजार रुपए में लगया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि वह डी.जे. के साथ डैक्यूरेशन का बिजनैस भी करते है। मानन डी.जे. लगवाने के लिए 98767-95053 व 62832-19271 पर सम्पर्क करके लगवाएं सस्ता और बढ़िया डी.जे।