1 लाख रुपए महीना की मांग और दुकाने बंद हो जाती है 10 दिन बाद, अवैध सट्टा कारोबारी परेशान: सूत्र
जालंधर (पंजाब जागरण): जालंधर शहर में सरेआम खुल चुकी अवैध लॉटरी की दुकानों को बंद करवा दिया गया है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि यह दुकाने सैंट्रल हलके में बंद करवाई गई है और राजनीति सैटिंग के चलते ही ये दुकाने दोबारा से खोल दी जाएंगी लेकिन इन सैंट्रल हलका के राजनीतिक आका ने इन सैंट्रल हलका के अवैध सट्टा कारोबारी के ऊपर एक फरमाईश रख दी है कि अगर सैंट्रल एरिया में कोई अवैध सट्टे का कारोबार करना चाहता है तो 1 लाख रुपए महीना जालंधर सैंट्रल के राजनीतिक आका को देने होंगे ताकि अवैध सट्टे के साथ -साथ ये आका भी अपनी गैर कानूनी कमाई कर सकें। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि सैंट्रल हलके में अवैध सट्टे के कारोबार करने के लिए 15-20 लोगों ने अभी तक अपना फरमान इस आका पर रख दिया है हर महीने इस आका की जेब में गैर कानूनी कारोबार के 20-30 लाख रुपए महीना की कमाई आएगी और सवालिया निशान यह है कि क्या पुलिस प्रशासन की जेब में भी कुछ आएगा या फिर सारी गेम बड़े अधिकारियों के लिए सीमित हो जाएगी।
हैरानी की बात यह है कि मोहित जोकि गोपाल नगर में रहता है इस शख्स ने भी अपनी अवैध सट्टे की जड़े इस कदर फैला दी है कि शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में नहर के साथ काले शीशे में ये अपने कारोबार को वहां पर बैठकर ही बढ़ावा दे रहा है मिली जानकारी से पता चला है कि सख्ती के बावजूद सारी अवैध लाटरी की दुकाने बंद करवा दी गई है लेकिन इस मोहित नाम के शख्स की दुकाने खुली हुई है ताकि भोले-भाले लोगों की मेहनत का पैसा लूटकर ये अपने घर में खुशियां ला सके। हैरानी की बात ये है कि इस मोहित के बारे में पंजाब जागरण पहले भी खुलासा कर चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन की आंखों के आगे आए पर्दे के कारण पुलिस प्रशासन भोले-भाले लोगों से हो रही लूट को नहीं देख पा रही है।