बिजनैसः फार्मा कंपनी Wockhardt के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिली है, और इस पर 10% का अपर सर्किट लग चुका है। यह तेजी कंपनी द्वारा हाल ही में दी गई एक महत्वपूर्ण जानकारी के बाद आई है। Wockhardt ने बताया कि उसने अमेरिका में कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए अपनी दवा Zaynich (WCK 5222) से सफल इलाज किया है, जिसके बाद शेयर में यह अप्रत्याशित तेजी आई है।
कंपनी ने कहा कि इस दवा के 15 दिनों के उपयोग से कैंसर मरीजों में इन्फेक्शन प्रक्रिया को नियंत्रित किया गया और ट्रांसप्लांट के लिए रास्ता साफ हुआ। यह सफलता मिलते ही शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया। इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि यह दवा अब ग्लोबल रजिस्ट्रेशन और मार्केट ऑथराइजेशन के तीसरे चरण की प्रक्रिया में है, और अब तक 45 मरीजों को राहत मिल चुकी है।
2024 में अब तक Wockhardt के शेयर में 227% की शानदार बढ़त हो चुकी है, और यह साल कंपनी के लिए 2012 के बाद सबसे बेहतरीन साबित हो रहा है।