दिल्ली (पंजाब जागरण): भारत की प्रसिद्ध कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोका-कोला ने अपनी बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) की 40% हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया ग्रुप को बेच दी है। हालांकि, कोका-कोला ने इस डील की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह सौदा लगभग 10,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।
कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष संकेत रे ने बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्य कंपनी में बदलाव लाना और उसे आगे बढ़ाना है। जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के पास विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव है, जो कोका-कोला को भारत में अपने कारोबार को और मजबूत करने में मदद करेगा।