अमृतसर (पंजाब जागरण) : अमृतसर में स्पा सैंटर को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। माल रोड पर स्थित एक स्पा सैंटर इन दिनों ज्यादा चर्चा में है, जिसका बड़ा कारण अब सामने आया है। वैलनैस के नाम पर चल रहे इस स्पा सैंटर का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सैंटर में चल रहे गंदे धंधे का पर्दाफाश हो गया है। पंजाब केसरी के हाथ इस वीडियो की एक कॉपी लगी है।
E नाम के इस स्पा सैंटर के जिस वीडियो की चर्चा चल रही है, उसमें रिसैप्शन पर पैसों के लेन-देन की बात से लेकर अंदर कैबिन में गंदे धंधे तक के शाट्स हैं तथा सरेआम देखा जा सकता है कि किस तरह से हैल्थ व वैलनैस के नाम पर स्पा सैंटर में गंदा धंधा चल रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद S नाम के स्पा सैंटर के मालिक की असलियत सामने आ गई है। हैरानी की बात है कि पुलिस प्रशासन इस स्पा सैंटर पर आखिर मेहरबान क्यों हैं। वैसे तो अमृतसर में कई स्पा सैंटर बंद हैं, लेकिन माल रोड पर स्थित इस ई नाम के स्पा सैंटर पर अंदरखाते काम चल रहा है।