(पंजाब जागरण): कोतवाली क्षेत्र में रात तीन बजे रामपुर का युवक अपनी प्रेमिका को संभल से भगाकर बाइक से ले जा रहा था। अचानक बाइक सहित प्रेमी युगल नाले में गिर गए। इसमें प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रामपुर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव अजीमपुर निवासी मोहम्मद सादिक का 22 वर्षीय बेटा अरकान संभल के एक मुहल्ले में आता-जाता था। बताया जाता है कि एक वैवाहिक कार्यक्रम में अरकान की मुलाकात युवती से हुई। मंगलवार की रात अरकान अपनी बाइक पर सवार होकर रामपुर से संभल आया। फोन पर बातचीत के बाद युवती घर से बाहर आ गई और रात तीन बजे उसे बाइक पर बैठाकर भगा ले जा रहा था।
जैसे ही बाइक सवार प्रेमी युगल मुरादाबाद मार्ग के मोड़ पर पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। सिर टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवती के घरवाले जब उसकी तलाश कर रहे थे, तो घटना की जानकारी मिली और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत चल रही थी और कभी-कभी अरकान संभल आकर युवती से मिलता था। दोनों के प्यार ने उन्हें एक साथ रहने की ठानने की प्रेरणा दी।