नई दिल्ली (पंजाब जागरण): अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर साबित कर दिया है कि पुष्पाराज सिर्फ ‘फायर’ नहीं, बल्कि ‘वाइल्ड फायर’ है। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब दुनियाभर में इसका क्रेज नजर आ रहा है। खास बात यह है कि यह साउथ की इस फिल्म ने हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
पुष्पा 2 ने नॉर्थ अमेरिका में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। वहां इस फिल्म ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों जैसे मोआना 2, विक्ड और ग्लैडिएटर 2 को भी कड़ी टक्कर दी है। बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, पुष्पा 2, इन फिल्मों के बाद नॉर्थ अमेरिका में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म इंटरस्टेलर, जो दोबारा रिलीज हुई थी, अब पुष्पा 2 से पीछे हो गई है। पुष्पा 2 ने दो दिनों (गुरुवार-शुक्रवार) में 1,700,000 यूएस डॉलर (करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपये) की कमाई की है, जबकि इंटरस्टेलर ने 1,370,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये) कमाए हैं।
यह आंकड़े इस बात को साबित करते हैं कि पुष्पा 2 ने न सिर्फ भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी जबरदस्त धूम मचाई है।